Site icon Pratap Today News

सामाजिक संगठन आहुति द्वारा महानगर के शक्तिनगर स्थित बेलोन वाली माता मंदिर पर मिट्टी से बने 124 पात्रों को किया वितरण

अलीगढ़ महानगर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सामाजिक संगठन आहुति द्वारा महानगर के शक्तिनगर स्थित बेलोन वाली माता मंदिर पर भीषण गर्मी में पक्षियों के पानी पीने हेतु मिट्टी के 124 पात्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपानी ने कहा कि अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर पक्षियों के लिए पात्र वितरण करना परम सौभाग्य का कारक है। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति की निष्काम सेवा ही माँ भगवती की पावन भक्ति है उन्होंने आहुति संगठन के इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस अभियान को अत्यंत प्रेरणादायी बताया इस अवसर क्षेत्रीय नागरिकों जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी,आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व का पर्यावरण संतुलन बिगड़ने के अनेक कारण हैं, जिनमें जंगलों के कटान व पोखरों तालाबों का विनाश भी है, जिस कारण पक्षियों की अनेक प्रजातियाँ विलुप्तीकरण की कगार पर है हमें प्रकृति के प्रति समर्पित होना होगा

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशोक वार्ष्णेय ने बताया आहुति का यह तृतीय चरण का कार्यक्रम है, अगला कार्यक्रम अलीगढ़ महानगर के महेन्द्रनगर बैंक कॉलोनी स्थित शिवाजी पार्क में आगामी 10 मई को होगा जिसका संयोजन पंडित गोपाल शर्मा करेंगे आज के अवसर पर महासचिव रवीन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय सहित शैलेन्द्र वार्ष्णेय, अखिल मांगलिक, रवि राठी, हंसपाल गुप्ता , प्रमोद गार्गो, योगेश शर्मा, भगवान दास जी, पंडित गिर्राजकिशोर भारद्वाज,उमेश राष्ट्रवादी, पंडित गोपाल शर्मा, विकास मोहन भगतजी, दीपक जैन, राजेन्द्र प्रसाद दालवाले, योगेश शर्मा, विवेक जादौन, डॉ विकास सिंघल, गुलशन नेहरू, सुभाष सुभानु, राजकुमारी, अंजू गंर्ग, सुमन कुमारी, गिर्राज प्रसाद गौतम, शिवकुमार सिंह, रामजीलाल शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, विक्रम सिंह आदि सैकड़ों क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहें

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version