Site icon Pratap Today News

जनपद में बाल विवाह रोकने के लिए स्कूलों में किया गया प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता कार्यक्रम

अलीगढ़ महानगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केंद्र व महिला हेल्पलाइन 181 द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान दूसरे व तीसरे दिन भी निरंतर जारी रहा सोमवार को सभी टीमों ने टी.आर. गर्ल्स इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज तत्स श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया। इसके साथ-साथ नौरंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य कर्मियों को बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूक किया गया

आज अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी टीमों के द्वारा मडराक स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के बारे में जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान के दौरान कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई

इस पूरे जागरूकता अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी, विधि बाल संरक्षण अधिकारी रेशमा आयूब, महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी वर्षा रानी, जिला समन्वयक नीतू सारस्वत, जिला समन्वयक वंदना शर्मा, महिला हेल्पलाइन 181 की सीमा अब्बास, नरगिस, सीमा तथा चाइल्ड लाइन की टीम का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सभी स्कूलों की प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राओं ने भी इस जागरूकता अभियान में अपनी सजग भूमिका निभाई

     चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version