Site icon Pratap Today News

बदहाल हुआ रानी अवंतीबाई पार्क सुंदर पार्क की टूटी रैलिंग हुआ जुआरियों व साड़ों का कब्जा

अलीगढ़ शहर के प्रमुख चौराहे गांधी पार्क के मध्य बना रानी अवन्ती बाई पार्क अब बदहाली का शिकार हो चला है घोड़े पर सवार अष्टधातु से बनी आदमकद वीरांगना अवन्ती बाई की मूर्ति से सुसज्जित पार्क पर भले ही सौंदर्य के नाम पर अब तक लाखों रुपया व्यय हो चुका हो, मगर अब यह पार्क अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। दिन रात यहाँ पर जुआरियों के साथ साथ,चौराहे पर विचरण करने बाले सांड़ों का कब्जा रहता है पार्क में लगा वेशकीमती रंगीन रोशनी बाला फुब्बारा व रात्रि में पूरे

चौराहे पर दूधिया रोशनी कर देनें बाली हाई मास्ट लाइट महीनों से ख़राब पड़ी हैं। रानी अवन्ती बाई लोधी पार्क को पूर्व उप्र मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा वर्ष 1997 में लोकार्पित किया गया था उधर समय बीतने के साथ बड़ती वाहनों की संख्या व यातायात के दृष्टिगत पार्क को छोटा किये जाने की मांग भी अलीगढ़ विकास कल्याण समिति (रजि.)के अध्यक्ष ईशम खान ने की है। साथ ही शहर के सुव्यवस्थित,जनहित व व्यापारी हितकारी विकास के लिए शासन व प्रशासन से मिलेगी

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version