Site icon Pratap Today News

साढ़े छह घंटे में सिविल लाइन क्षेत्र में अपहृत मामा भांजा को मुक्त कराकर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार मौके से दो बदमाश फरार

अलीगढ़ के ग्राम लोधा थाने की पुलिस ने हरिदासपुर से अपहृत मामा भांजे को साढ़े छह घंटे बाद ही मुक्त कराकर दो बदमाशों को दबोच लिया। मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने यह सफलता सर्विलांस टीम के प्रभारी अभय कुमार शर्मा के सहयोग से प्राप्त कर ली। इसमें बदमाशों ने दो-दो लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। एसपी सिटी अभिषेक कुमार नेयह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे लोधा थाना क्षेत्र के गांव हरिदासपुर निवासी प्रशांत (25) पुत्र जितेन्द्र सिंह और उसके मामा मनोज पुत्र गोपाल निवासी नगला मसानी का रेडीयेंट स्टार स्कूल के पीछे

स्कूटी से जाते समय कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गये गाड़ी से मामा- भांजे को बरामद कर लिय एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम रजत सिंह पुत्र पुष्पेन्द सिंह निवासी वैष्णो कालौनी सुरेन्द्र नगर थाना क्वार्सी व अंकित कुमार सिंह उर्फ अंकुश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह निवासी रावण टीला संगम विहार थाना क्वार्सी बताये। इनसे ब्रेजा बिटारा कार तीन मोबाइल फोन बरादम किये। गैंग का सरगना रजत सिंह है और उस पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version