Site icon Pratap Today News

नगर निगम पार्षदों ने जल समस्या को लेकर जल नगर निगम का किया घेराव सोमवार तक अपनी मांग पूरी ना होने पर महानगर के पार्षद कर सकते हैं मेयर और नगर आयुक्त का घेराव

अलीगढ़ नगर निगम में नगर निगम भाजपा पार्षदो ने महाप्रबंधक जल का घेराव कर विरोद प्रदर्शन किया जीएम जल द्वारा की जा रही अनमिताये और भ्रष्टाचार को देखते हुए और भीषण गर्मी होने के बावजूद भी अलीगढ़ नगर निगम के समस्त वार्डों में पानी की किल्लत से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और पार्षद बुरी तरह परेशान है परंतु नगर निगम जलकल विभाग के महाप्रबंधक जल द्वारा ना तो किसी वार्ड क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और ना ही अपने कार्यालय पर पार्षदों से मिलने का समय दे पा रहे हैं और ना पार्षदों के फोन उठाते हैं और जनहित में होने वाले छोटे-छोटे कार्य सीवर लाइन,वाटर लाइन इंडिया मार्क हैंडपंप की मरम्मत व रिबोर आदि के कार्यों को जीएम जल द्वारा ना करा पाना उनकी निष्क्रियता व उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है जीएम जल की तानाशाही और हिटलर शाही इतनी बढ़ गई है कि वह अपने सामने मंडलायुक्त व नगरआयुक्त महोदय के आदेश को भी दरकिनार कर रहे है।आज उपसभापति पुष्पेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में भाजपा समस्त पार्षद नगर निगम पहुंचकर जीएम जल के कार्यालय का घेराव किया जीएम जल के ना मिलने पर उनके कार्यालय में तालाबंदी की और और उनके विरोध में नारेबाजी की उसके उपरांत माननीय नगर आयुक्त महोदय के अलीगढ़ में ना होने के वजह से उनके स्थान पर कार्यवाहक नगर आयुक्त कैलाश सिंह से नगर आयुक्त कार्यालय में मुलाकात की वहीं पर जीएम जल के मिलने पर पार्षदों ने उनका घेराव किया और अपने क्षेत्र की पानी से जुड़ी हुई समस्याओं को उनके सामने रखा जिन्हें सुनकर जीएम जल के सामने उन समस्याओं का कोई जवाब ना निकला और अपनी जिम्मेदारी से बच कर वह भागने लगे जिस पर उप सभापति पुष्पेंद्र जादौन और समस्त पार्षद ने उन्हें पकड़ कर बैठाया और कहा यह समस्या जो पार्षद की स्वयं की नहीं है क्षेत्र की जनता की समस्या है,जनता की समस्याओं का समाधान करना उनका उत्तराधिकार है इस तरह से अपनी जिम्मेदारी से भागना और जनता की समस्याओं का समाधान न करना पार्षदों से मुलाकात न करना निंदनीय है समस्त पार्षदों ने मिलकर जीएम जल की कमियों को एक-एक कर बताया कि जीएम जल द्वारा पूर्व में मोटर पमपो की निविदा आमंत्रित की गई जिसमें उन्होंने अपने मनपसंद के ठेकेदार की सहभागिता करा अन्य नियमों को अनदेखा कर तानाशाही चलाइए और आज जो जल की समस्या इंडिया मार्क हैंड रिबोर है वह भी जीएम जल की तानाशाही का ही एक उदाहरण है क्योंकि आज तक इतने कम समय में एक ठेकेदार द्वारा इतने सारे 500 नग कभी नहीं लगाऐ जा सके पूर्व में भी कई ठेकेदारों ने मिलकर 50 -50 नल लगाए जाते थे तब जाकर जनता की समस्या का समाधान हो पाता था परंतु हर कार्य में जीएम साहब अपनी तानाशाही चलाते हैं उपसभापति पुष्पेंद्र जादौन ने चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक हमारी इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो माननीय नगर आयुक्त व महापौर महोदय के कार्यालय का घेराव कर उनको ज्ञापन के माध्यम से अपनी इन समस्याओं से अवगत कराएंगे और जलकल विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रमाण के साथ उनको अवगत कराएंगे और महाप्रबंधक जल को कार्य मुक्त कराने के लिए शासन को शिकायत भी की जाएगी, इनके खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए शासन को भी पत्र लिखा जाएगा उपरोक्त विषय को लेकर जीएम जल के खिलाफ निम्नलिखित पार्षद उपस्थित रहे जिनमें सुरेंद्र पचौरी ,पूरन दिवाकर ,सूरज माहौर,दिनेश गुप्ता, विजय तोमर ,संतोष सदानी ,राजेंद्र किशोर,नरेंद्र वार्ष्णेय, नरेंद्र सैनी,भूदेव मास्टर जी, अलका गुप्ता, वीरेंद्र सिंह मिनेश भारद्वाज, वैभव गौतम,गंगा शरण प्रधान जी ,सुभाष शर्मा, विनोद माहौर आदि पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे

    चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version