लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान व मिट्टी के तेल का होगा वितरण
News Editor
अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह के नेतृत्व में जनपद के सभी उचित दर विक्रेताओं को सूचित करते हुए पत्र जारी किया है कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न एवं मिट्टी का तेल वितरण की व्यवस्था को शुद्र करने के संबंध में डीएम ने पत्र जारी किया साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि माह मई 2019 आगामी माह में भी कैंप लगाकर आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित तिथियों में वितरण निर्धारित मूल्यों पर ही करें इसके साथ ही जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है। वह इस कार्य को निष्ठा पूर्वक कराएं यदि पर्यवेक्षक अधिकारी ठीक ढंग से कार्य नहीं करते हैं और उप जिलाधिकारी उस अधिकारी कर्मचारी के बारे में प्रतिकूल तथ्य लिख कर भेजते हैं तो उनके साथ कार्यवाही कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाएगा