शाहजमाल चौकी प्रभारी नीतू वर्मा का भव्य स्वागत व् सम्मान सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा तथा निशुल्क पढ़ रहे बच्चों को सर्टिफिकेट किए वितरण
News Editor
अलीगढ़ महानगर के सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के तत्वधान में जलालपुर स्थित निशुल्क शिक्षा केंद्र पर परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडिल ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शाहजमाल चौकी प्रभारी नीतू वर्मा मौजूद रही साथ ही संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक रहीस सर सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि नीतू वर्मा का सम्मान पत्र देकर व् राधे कृष्ण की प्रतिमा सहित सम्मान किया साथ ही
नीतू वर्मा ने पढ़ रही लड़कियों का प्रतीक चिन्ह देकर व सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही हर सम्भव मदत करने का वादा भी किया कहा कि किसी से ना डर कर निडर बन कर रहे वहीं दूसरी ओर विनीत यादव ने बच्चों को संबोधित किया साथ ही कहा की यह संस्था पूर्व मैं 2 वर्षों से लगातार गरीब लड़कियों को निशुल्क शिक्षा दे रही है साथ ही कहा करीब 90 लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा दिलाई जा रही है व सभी लड़कियों के लिए ड्रेश व किताब कापियों का इंतजाम भी संगठन द्वारा किया जाता है आज भी समाज में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और पैसे के अभाव में बच्चों को शिक्षा
नहीं दिला पाते हैं ऐसे बच्चे हमारे यहां निशुल्क पढ़ाये जाते हैं साथ ही कहा कि आये दिन समय समय पर सामाजिक कार्य संस्था द्वारा कराए जाते हैं साथ ही कहा कि इस संस्था का उद्देश्य है हर कदम शिक्षा से स्वास्थ्य की ओर कहा स्वास्थ्य ठीक होगा और शिक्षा ठीक होगी तो समाज मैं ऊंच-नीच का महत्व खत्म हो जाएगा साथ ही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सनी गुप्ता,कैप्टन नीरज,राजेश कुमार प्रवीण गिरी,भुवनेश,कौशल शर्मा, अतुल शर्मा, कुमार,गुलसन कुमार,दीपक बाबू,भूरा ठाकुर,गोलू यादव,देवेश राज,भानू कंटेम्परेरी,डॉ लक्ष्मण शर्मा,साबिर अली,अली हशन,डॉ सोनू,शिवम यादव,रहीस सर,विनीत यादव आदि मौजूद रहे