Site icon Pratap Today News

अंबेडकर साहित्य कला फाउंडेशन के द्वारा डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 128 वे जन्मोत्सव पर फिल्मी म्यूजिकल सुनो भीम कहानी नाइट का आयोजन किया गया

अलीगढ़ महानगर के डॉ अंबेडकर साहित्य कला फाउंडेशन के तत्वावधान में डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 128 वे जन्मोत्सव पर मोहल्ला छावनी स्थित अंबेडकर कॉलोनी में भीम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में फिल्मी गीतकार

अवनीश राही की म्यूजिकल फिल्म “सुनो भीम कहानी” का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए अपार दर्शकों का जनसमूह टूट पड़ा वहीं द्वितीय सत्र में भीम एकता म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने “एक शाम- बाबा साहब के नाम” की शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम में दर्शक देर रात तक गीत संगीत व आवाज़ की त्रिवेणी में डुबकिया लगाते रहे कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष व साहित्यकार अमर सिंह राही, पूर्व सीओ व समाजसेवी भीम सैन,व राम बहादुर पूर्व जज ने तथागत बुद्ध व बाबा साहब की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया वहीं “भीम एकता म्यूजिकल ग्रुप” के कलाकारों का स्वागत भगवान सिंह आजाद,रामलाल सिंह,राजा राणा,विशाल सिंह,कप्तान सिंह भारती, प्रभु सिंह सुमन,देवराज सिंह

आदि फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं व धम्म पट्टिका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गायक कलाकार प्रशांत कमली,जयसिंह प्रेमी व राधा राज ने गीत संगीत के कार्यक्रम से दर्शकों को बांधे रखा तथा म्यूजिकल फिल्म “सुनो भीम कहानी” के माध्यम से बाबा साहब के संपूर्ण जीवन,मानवता,व राष्ट्रहित में किए गए बाबा साहब के कार्यकलापों को प्रदर्शित किया गया श्रोताओं की विशेष फरमाइश पर गीतकार अवनीश राही ने अपनी पंक्तियां “ना ही करते हैं “राही” जुल्म ना ही सहते हैं झोपड़ी में भी सिकंदर की तरह रहते हैं बहता होगा खून उनकी धमनियों में मगर हमारी धमनियों में बाबा भीम बहते हैं सुनाकर कार्यक्रम को नई ऊंचाइया दी कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष साहित्यकार अमर सिंह राही ने सभी आगंतुकों का तथा श्रोताओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन माइंड ट्रेनर रोहिताश कुमार विक्की ने किया

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version