अलीगढ़ स्वामी हरिदास जी की जन्मभूमि पर स्थानीय प्रतिभाओं के उत्त्साहवर्धन को समर्पित अलीगढ़ कल्चरल क्लब का (6वां स्थापना दिवस तीन मई) को मनाया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए क्लब के सचिव पंकज धीरज ने बताया कि क्लब का पांचवा स्थापना दिवस रामघाट रोड,गुलजार नगर स्थित ऑलिवुड फ़िल्म एवं टीवी इंस्टीट्यूट पर 03 मई को दोपहर तीन बजे से मनाया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान होंगे। एसीसी के “फाउंडेशन डे एवं अवॉर्ड सेरेमनी ” कार्यक्रम में कला व फ़िल्म जगत की कई
कल्चरल क्लब का स्थापना दिवस 3 को सम्मानित होंगी कई प्रतिभाएं
