Site icon Pratap Today News

जनसुनवाई में आईं 20 शिकायत जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने दिनांक 29 अप्रैल 2019 को फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना जनसुनवाई के दौरान 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें हैंडपंप रिबोर व अन्य शिकायत प्राप्त हुई 1-प्रार्थिया अनिता चौधरी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर जलाल खैर रोड लोधा अलीगढ़ ने विद्यालय में लगा हुआ सरकारी हैंड पंप कई महीनों से खराब होने के संबंध में डीएम को प्रार्थना पत्र दिया उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कराकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

2- खैर तहसील के किसान आज जिलाधिकारी महोदय से मिले और उन्हें अवगत कराया कि आगजनी की घटनाओं से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है उनको सहायता राशि प्रदान की जाए इसके संदर्भ में जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए इस मौके पर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, सिटी मजिस्ट्रेट नलिनी कांत सिंह, एसीएम द्वितीय श्रीमती रेनू सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे

   प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version