Site icon Pratap Today News

विधायक प्रतीक भूषण शरणं सिंह की लोंगो में हो रहीं भूरी भूरी प्रसंसा

सूत्रों से मिली खबर मा योगी आदित्यनाथ के के कार्यक्रम में गोंडा से सदर विधायक प्रतीक भूषणं शरन सिंह कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे उसी वक्त बालपुर बाजार के आगे दुर्धटना में घायल दो व्यक्तियो पर विधायक की नजर पड़ी जो घायल अवस्था में तड़प रहे थे विधायक ने तुरन्त रूककर अपनी गाड़ी में घायलो को अपने वाहन में मौजूद फस्र्ट एड वाक्स से प्राथमिक उपचार किया और अपने

निजि गाड़ी से समय रहते ही बैठाकर गोंडा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल व्यक्तियो का नाम बाबादीन व डिप्टी सिंह है बाबादीन परसपुर निवासी तथा डिप्टी सिंह कथौला देहात कोतवाली निवासी है। जिला अस्पताल के डाक्टरो ने तुरन्त ट्रीटमेन्ट करना शुरू कर दिया दोनों वयक्तियों की हालत गम्भीर बनी हुई है

संवाददाता
जय प्रकाश ओझा
Exit mobile version