Site icon Pratap Today News

पत्रकारिता के पितामह के निधन पर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा शोकसभा आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा मूर्धन्य पत्रकार श्याम दीक्षित के निधन की अत्यंत दुःखद घटना को लेकर अशोक नगर स्थित जर्नलिस्ट क्लब में शोक सभा आयोजित की गयी शोक सभा में सभी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्राथर्ना की (शोकसभा में चैयरमेन सुरेश त्रिवेदी) ने कहा की आज हमारे बीच मे पत्रकारिता के झण्डाबरदार पितामहः के श्याम दादा नहीं रहे लेकिन उनकी सीख और मार्गदर्शन हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेगा
(अध्यक्ष अनुज शुक्ला) ने कहा की दादा के जाने से कानपुर पत्रकार जगत शोक में डूबा हुआ है ईश्वर दिवंगत को अपने श्रीचरणों मे सर्वश्रेष्ठ स्थान दे, इस दुख कि घड़ी में कानपुर जर्नलिस्ट क्लब दुःखी परिवार के साथ है उन्हें ये आपार दुख सहने का साहस मिले, साथ ही जल्द कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के एक प्रतिनिधि मण्डल महापौर और नगर आयुक्त से मिल कर श्याम दादा के आवास की ओर जाने वाले मार्ग का नामकरण उनके नाम करने का प्रस्ताव रखेंगे

(उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी )ने कहा पत्रकारिता के पुरोधा श्याम दादा का हमारे बीच से जाना अत्यंत दुःखद है एक तेज तर्रार पत्रकार का ऐसा खमोश अंत, कभी संजय गांधी व फूलन देवी सहित बीहड़ो की सवर्प्रथम खबर देने वाले समाचार की दुनिया के बेताज बादशाह थे श्याम दादा , पत्रकारिता जगत में कितनो पत्रकारों की कलम में धार देने वाले भीष्म पितामह को सत सत नमन

(महामन्त्री ओमबाबू मिश्रा) ने कहा मूर्धन्य पत्रकार श्याम दीक्षित जी का जाना कानपुर के पत्रकारिता जगत की क्षति है अस्सी के दशक में जब मोबाइल फोन और whatsapp ग्रुप नहीं हुआ करते थे तब खबरों को सबसे पहले हासिल करना एक बड़ी चुनौती हुआ करती थी श्याम दादा अपने विशाल नेटवर्क के कारण तब की ब्रेकिंग न्यूज़ के सिरमौर हुआ करते थे

(वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी) ने कहा कि श्याम दादा का जाना बहुत ही कष्ट दायक है उन्होंने कभी भी नवांगतुक पत्रकारों से प्रतिस्पर्धा नहीं की अपितु उनका मार्गदर्शन और सहयोग किया जिससे वे इस फील्ड में टिक सकें। वो मूल्यों वाली पत्रकारिता का दौर था और मुझे ये कहते हुए गर्व है कि मुझे उनका गौरवशाली सानिध्य मिला ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे
शोक सभा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ मन्त्री श्याम तिवारी वरिष्ठ पत्रकार कैलाश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रितेश शुक्ला, तरुण अग्निहोत्री, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, पुष्कर बाजपेयी, मो कैफ़, प्रशान्त अवस्थी, दिलीप अंशवानी, किशन कुमार, आशीष दिवाकर, आकाश रॉक समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
नीरज जैन
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version