Site icon Pratap Today News

125 बीघा गेंहूं की फसल जलकर राख

जिला अलीगढ के थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में किसानों के गेंहूं की 80 बीघा फसल जलकर खाक हो गई बताया गया है कि शनिवार की सुबह 9 बजे के जब किसान खेतों में काम कर रहे थे तभी अज्ञात कारणों से खेतों में अचानक से आग लग गई आग लगने के कारण संग्राम सिंह की 20 बीघा, तेजवीर सिंह की 20, विवोद कुमार की 8 आदि किसानों की 80 बीघा के करीब फसल जलकर राख हो गई जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक फसल जल चुकी थी दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही

ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे एसडीएम कुलदेव सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पीडित किसानों से नुकशान की जानकारी की और पीडित किसानों से बात कर हर संम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version