Site icon Pratap Today News

नहर में नहाते समय एक युवक की हुई मौत

मित्रो साथ नहर नहाने गए सोमबीर की हुई मौत घटना अलीगढ़ के जवाँ नहर की है सोनवीर को लगभग सुबह 6 बजे उसके मित्र घर से सोनवीर को नहर नहाने के बहाने ले गए जिसमे नहर नहाते समय सोनवीर डूब गया काफी तलाशने पर सोनवीर का पता नही चला उसके साथ आये उसके मित्रो द्वारा सोनवीर के परिजनों को सूचना दी गयी सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे सोंग वीर की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है गोताखोरों के द्वारा सोनवीर के शव को

तलाशने की पूरी कोशिश की जा रही है सोनवीर के परिजनों के डूबने की बात से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है उन्होंने बॉबी निवासी बरौली व उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि सोनवीर के साथ पहले मारपीट की गई है फिर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है परिजनों की तहरीर पर इलाके पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथ्यों के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी दोषी को बख्शा नही जाएगा

 

   संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version