Site icon Pratap Today News

जज्बा फाउंडेशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह अलीगढ़ के मरीजों को डॉक्टर द्वारा जल्द ही मिलेगी मुफ्त में दवाईयां

अलीगढ़ महानगर में जज्बा फाउंडेशन का शपथ ग्रहण समारोह सेंटर प्वाइंट स्थित मिल्क वार स्टूडियो में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद और वरिष्ठ अतिथि एडवोकेट अशफाक हसन खान थे कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद शोएब द्वारा कुरान की तिलावत से किया गया मुख्य अतिथि शहर मुफ्ती साहब ने कहा कि हम सभी को बच्चों को पढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश करनी चाहिए क्योंकि बच्चे हमारे आने वाले भविष्य में देश का एक वो चेहरा बनकर नजर आएंगे जिसकी हमारे देश को सबसे ज्यादा जरूरत है हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अपने धर्म और धर्म व मजहब की जानकारी देनी चाहिए जिससे वह सही गलत का फैसला कर सकें और अपने आने वाले भविष्य को और बेहतर बना सके ऐसी उन्होंने

अल्लाह से और जज्बा फाउंडेशन के सभी सदस्यों से कामना की वरिष्ठ अतिथि एडवोकेट अशफाक हसन खान ने फाउंडेशन के अध्यक्ष और सचिव को फाउंडेशन की गोपनीयता की शपथ दिलाई काजी जियाउल इस्लाग ने सचिव डॉ स्वालेहीन अख्तर के कार्यों की प्रशंसा की अध्यक्ष डॉ मोहम्मद शोएब ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए मन लगाकर कार्य करने की अपील की सचिव डॉ स्वालेहीन अख्तर ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बात चीत करते हुए बताया कि फाउंडेशन के 20 सदस्यों को शपथ दिलाई है और समाज बताया कि जज्बा फाउंडेशन धर्म व जातियों से हटकर स्वास्थ शिक्षा एवं सामाजिक कर्तव्य के प्रति जनजागृति हेतु कार्य करना ही फाउंडेशन की

प्राथमिकता है और बताया कि जज्बा फाउंडेशन का पहला हेल्थ सेंटर क्लीनिक शाह जमाल में खोला जाएगा जिस में मरीजों को दवाई से लेकर बीमारियों की सभी जांच पर मरीजों को जज्बा फाउंडेशन की तरफ से काफी लाभ मिलेगा और कहा इसमें शहर के जाने माने फिजीशियन डॉक्टरों द्वारा परामर्श तथा दवाई फ्री में दी जाएंगी और बता कि जज्बा फाउंडेशन द्वारा जगह-जगह मोहल्ला क्लिनिक जल्द ही खोले जाएंगे जिससे हर तरीके के मरीजों का हर संभव इलाज उनके घर पर ही हो सके डॉ अख्तर ने बताया कि हर मोहल्ले में हर गरीब बेसहारा और बुजुर्गों को समय से इलाज नहीं मिल पाता जिससे उन्हें छोटी-छोटी बीमारियां समय से इलाज ना मिलने के कारण

बड़ी बीमारी का रुप ले लेती हैं जिससे अक्सर काफी लोगों की मृत्यु भी हो जाती है जिसको देखते हुए उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक खोलने का विचार बनाया और जो लोग शहर के बड़े हॉस्पिटलों में जाने से कतराते हैं और यह सोच कर नहीं जा पाते कि उस हॉस्पिटल के बड़े डॉक्टरों की फीस काफी ज्यादा होगी जिसको देखते हुए जज्बा फाउंडेशन की यह एक अच्छी पहल लोगों के लिए जल्द ही उनकी कसौटी ऊपर खड़ा उत्तर पाएगी डॉक्टर अख्तर की इस पहल को देखते हुए सभी लोगों ने इस कार्यों की सराहना की और कहा यह कार्य हर एक जिले और कस्बे में जरूर होना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर राजकुमार ,गिरीश कुमार सिंह, आरिफ जमीर, डॉक्टर दरखशा, मोहम्मद दानिश ,साजिद अहमद, जीशान सैफी ,साधमा परवीन, मोहम्मद आरिफ, काशिम अली, हारिस अहसन, समेत अन्य सदस्य गण मौजूद रहे

     चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version