Site icon Pratap Today News

भीषण गर्मी को देखते हुए माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब द्वारा बाटे गये मिट्टी के पात्र

अलीगढ़ महानगर में माँ सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर पक्षियों के जीवन यापन पर चर्चा का आयोजन किया गया अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए पक्षियों के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि आज के गर्मी के समय में जब मनुष्य जीवन यापन करने में असक्षम है तो पक्षियों का क्या हाल होगा इसलिए हम सभी को पक्षियों की मदद करने के लिए एक संकल्प लेना होगा उन्होंने सभी से अपील की कि कम से कम सभी लोग अपनी छत पर मिट्टी के बर्तन रखकर पानी पक्षियों के लिए पीने के लिए रखें मनुष्य तो किसी ना किसी तरह पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर लेता है लेकिन पक्षी किस तरह से पानी पीने के लिए तड़पते हैं इसलिए जब हम अपनी छत पर पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए रखेंगे तो हमें साथ ही साथ पुण्य का भी लाभ प्राप्त होगा अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल के संचालन में सभी लोगों को मिट्टी के बर्तनों का वितरण किया गया अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने सभी लोगों को इस संकल्प लेने के लिए एवं अपनी छतों पर पानी पीने रखने के लिए आभार व्यक्त किया सभा में अध्यक्षा रेशू अग्रवाल आकृति रानी स्वाति अग्रवाल गगन अग्रवाल शकुंतला देवी प्रगति कुमारी अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल अखिलेश अग्रवाल अंजलि देवी मानसी रानी आयुष अग्रवाल आसी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे

  चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version