Site icon Pratap Today News

ट्यूबवेल पर पानी पीने गए छात्र की करंट लगने से मौत

बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी शिवम पुत्र दिनेश सिंह अपने माता पिता के साथ खेत पर भूसा ढोने का कार्य कर रहा था भूसा ढोने के दौरान ही प्यास लगने पर शिवम पड़ोस की ट्यूबवेल पर पानी पीने के लिए चला गया पानी पीते वक्त अचानक ट्यूबवेल के पाइप पर करंट उतर आने से शिवम उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 संवाददाता
सराफत सैफ़ी
Exit mobile version