Site icon Pratap Today News

राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन की टीम ने पीड़ित महिला से मिलकर ओर थाना गांधीपार्क पुलिस से मिलकर की न्याय की मांग

अलीगढ़ महानगर के डोरी नगर में रह रही अनीता प्रजापति और उसकी बेटी निर्मला कें साथ जो वही कें कुछ दबंग व बदतमीज लड़को ने मार पीट और बदसलूकी की है उससे वो परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन की टीम अनीता जी कें यहाँ पहुँची और पूरी जानकारी लेने कें बाद उनको आश्वासन दिलाया की RRF की टीम उनके साथ है और उनको न्याय दिलाने में भी मदद करेगी और इसी सिलसिले में क्षेत्रीय अधिकारी द्वितीय संजीव दीक्षित जी और थाना इंचार्ज गांधी पार्क धीरेन्द्र मोहन शर्मा जी से भी बात की

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुआँधीवाल जी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्षा गौड़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेश गौतम ,राष्ट्रीय महासचिव भारत पटनी, राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह, सगठन के राष्ट्रीय सलाहकार मानव महाजन जी, सगठन की संरक्षक मधुलिका राघव जी आदि मौजूद रहे

 

 

     चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version