Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ दि किसान सहकारी चीनी मिल साथा द्वारा मजदूरों का भुगतान न किये जाने के संम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ को दिया ज्ञापन

अलीगढ़ के मजदूरों ने कहा कि हम दि किसान सहकारी चीनी मिल साथा मे कार्यकर्त मजदूर हैं बर्तमान में चीनी मिल को ग्लोबल गेन्स सर्विसेज को शासन द्वारा ठेका दे दिया गया है जनवरी 2019 से हम में से किसी भी मजदूर का वेतन आज तक नहीं मिला है हम लोगों के घर में चूल्हा तक नहीं चल पा रहा है तथा हमारे घर में भुखमरी की नौबत आ गई है हम लोगों ने इस विषय पर चीनी मिल महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की ग्लोबल के अधिकारियों से भी बातचीत कर हल निकालने की कोशिश की पर कोई भी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है तथा सब अपनी ही तानाशाही में मस्त हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम लोग भुखमरी की कगार पर होंगे तथा सामूहिक रुप से आत्मदाह कर प्राण देने पर मजबूर होंगे पैसो के न मिलने की वजह से बच्चों की पढ़ाई तक नहीं करा पा रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version