Site icon Pratap Today News

इगलास में एसटीएफ ने दस लाख कीमत की स्प्रिट पकड़ी

अलीगढ़ जनपद की तहसील इगलास में एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पानीपत से कैंटर में अबैध रु प से लाई जा रही भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की है। मौके से कैंटर गाड़ी सहित दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। स्प्रिट की कीमत दस लाख रु पये बताई जा रही है एसटीएफ टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मथुरा रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास मथुरा की ओर से आ रही एक बंद बॉड़ी की कैंटर गाड़ी को पकड़ लिया। टीम द्वारा पूछे जाने पर गाड़ी चला रहे चालक ने अपना नाम राजू मलिक पुत्र पूरनचन्द्र निवासी जावा कालौनी, शिव मंदिर वाली गली थाना सदर, जिला पानीपत (हरियाणा)बताया। वहीं गाड़ी में बैठे दूसरे युवक ने अपना नाम हेमन्त उर्फ सोनू चौधरी निवासी ब्यौंही थाना इगलास बताया। चालक द्वारा पहले गाड़ी में एडेविल ऑयल होने की बात कहते हुए फर्जी बिल्टी दिखाई। टीम द्वारा चैक करने पर गाड़ी में 210 कैन निकली। प्रत्येक कैन में 45 लीटर स्प्रिट भरी हुई थी। टीम द्वारा पूछने पर चालक ने बताया कि वह सौनीपत से राजेश से स्प्रिट को लेकर आया है और गाड़ी में बैठे युवक तथा शैलेन्द्र व कमल निवासी इगलास को सप्लाई करना था। वहीं स्प्रिट को एटा व मैनपुरी में सप्लाई किया जाना था। इसी से शराब माफिया देसी शराब बनाकर के सप्लाई करते है क्योंकि वहां चुनाव चल रहे है। बरामद स्प्रिट की कीमत दस लाख रु पये है। टीम द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपितों के खिलाफ एसटीएफ के एसआइ मानवेन्द्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है

   संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version