श्री वार्ष्णेय मन्दिर में 22 अप्रैल को प्रख्यात भजन गायक मनोज शर्मा रसिक पागल बरसाएंगे भक्ति रस
News Editor
अलीगढ़ महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19 वां पाटोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने बताया कि सोमवार 21अप्रैल 2019 को रात्रि 8 बजे से प्रख्यात भजन गायक मनोज शर्मा अपनी आवाज के जादू से भक्ति रस बरसाने आ रहे हैं आप सभी भक्तजन सादर आमन्त्रित हैं