अलीगढ़ महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19 वां पाटोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने बताया कि 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से महिला कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं देश भक्ति प्रतियोगिता का आयोजन हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जहां देवी मां का स्वरूप धारण कर आई सपना वार्ष्णेय ने प्रथम पुरस्कार जीता वही गांव की प्रधान बन कर आई आरती वार्ष्णेय को द्वितीय पुरस्कार मिला और महिलाओं में ही टीचर का रूप धारण कर आई उषा वार्ष्णेय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में कुसुम सक्सेना प्रथम ,विवेक वार्ष्णेय द्वितीय ,कविता शर्मा तृतीय स्थान पर रही। इससे पूर्व महिला कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर शकुंतला भारती, समाजसेवी आशा वार्ष्णेय, कुमुद वार्ष्णेय गुप्ता प्लास्टिक,सुमन वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता ने वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम संयोजक दुर्गेश वार्ष्णेय ,पार्षद अलका गुप्ता,प्रीती वार्ष्णेय,संध्या गुप्ता,कुसुम गुप्ता, कृति वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया अर्चना वी राजन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया सांय 6:00 बजे मंदिर में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ मुख्य यजमान के रूप में प्रमोद शैल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शैल गुप्ता रही मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्राने हनुमान जी का पूजन वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के मध्य कराया सभी भक्तों में संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ का आनंद लिया इस अवसर पर मुख्य रुप से श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधे श्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , विष्णु शेखर गुप्ता ,संजीव वैभव, दिनेश गुप्ता भट्टे वाले , भुवनेश आधुनिक, नितिन स्वरूप गुप्ता , पल्लव गुप्ता, गिरीश वार्ष्णेय , कृष्ण कुमार सीटू,अनिल राज गुप्ता , डॉ सुनील वार्ष्णेय ,सुनील मित्तल , नीटू शर्मा आदि उपस्थित रहे
(विशेष जानकारी)
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने प्रताप टुडे न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार, 20 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:00 बजे से बाल कार्यक्रमों में रूप सज्जा प्रतियोगिता का कार्यक्रम रहेगा साथ ही सांय 6:00 बजे से पंडित अश्विनी देहलवी द्वारा शिव विवाह का आयोजन होगा इन कार्यक्रमों में आप सभी सादर आमंत्रित हैं