श्री वार्ष्णेय मन्दिर में 19 अप्रैल को महिला कार्यक्रम और संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ
News Editor
अलीगढ़ महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19 वां पाटोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक ने बताया कि 19 अप्रैल को दोपहर 1 बजे महिला कार्यक्रम होंगे जिसमे महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं देश भक्ति प्रतियोगिता रहेगी संयोजक कुसुम वार्ष्णेय, प्रीती वार्ष्णेय एवं सह संयोजक संध्या वार्ष्णेय, कृति वार्ष्णेय रहेंगी 19 अप्रैल को ही सांय 5 बजे संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रहेगा