राष्ट्रीय सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए अवश्य करें मतदान
News Editor
राष्ट्रीय समाज सेवक संगठन ने भारत के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अवश्य अपने मत का राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए प्रयोग करें सभी देश वासी अपने देश की अखंडता नागरिकता को ध्यान में रखते हुए मतदान करें किसी के दबाव में या किसी के धमकाने पर अपना मत का बिल्कुल प्रयोग ना करें बिना डरे हुए अपने मत का दृढ़ संकल्प के साथ प्रयोग करें कोई भी अपने मत का इस तरीके से प्रयोग ना करें जो कि देश के लिए व देश के नागरिकों के लिए खतरा साबित हो ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने मत का प्रयोग करें भेड़ चाल में अपने मत का प्रयोग बिल्कुल ना करें जिस प्रत्याशी को आप पसंद करते हो चाहे वह हार ही क्यों ना रहा हो अपना मत उसी को दें अंधभक्त की तरह अपने मत का प्रयोग ना करें अगर हम ईमानदारी के साथ मतदान नहीं करेंगे तो देश में
ईमानदारी की स्थापना नहीं हो पाएगी व देश से ईमानदारी की वरीयता समाप्त हो जाएगी मतदान करते समय यह सब बातें ध्यान में रख कर ही मतदान करें