प्रातः दुग्ध अभिषेक, वासुदेवाय महायज्ञ, छप्पन भोग एवं फूल बंगला में उमड़ी भीड़ संध्या को 2100 थालों से हुई ठाकुर जी की महाआरती
News Editor
अलीगढ़ महानगर स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19 वां पाटोत्सव समारोह बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है बुधवार को प्रातः से ही श्री वार्ष्णेय मंदिर पर उमड़ने लगी थी प्रातः 9:00 बजे ठाकुर जी का अभिषेक कराया गया मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा एवं पंडित महेश ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रों के मध्य विधि विधान से ठाकुर जी का दूध,दही, घी ,शहद, गंगाजल आदि से अभिषेक कराया तदुपरांत जगत के कल्याण हेतु श्री वासुदेवाय महायज्ञ में भक्तों ने आहुति दी इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता ,एल डी वार्ष्णेय ,आशा वार्ष्णेय , डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, सुमन वार्ष्णेय ,दिनेश चंद्र भट्टे वाले ,विष्णु शेखर गुप्ता, बृजेश कंटक ,अन्नू बीड़ी ,संजीव वैभव ,ज्ञान प्रकाश पीतल वाले, गुलाबचंद सुपारी वाले ,गिरीश वार्ष्णेय, नरेंद्र मृदु , मुकेश शिशु ,ललित वाई के ,उमेश सरकोंडा ,पूनम वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय ,ओमवीर गुप्ता ,राहुल गुप्ता, नीरू वार्ष्णेय ,अनुपम सज्जू, संतोष वार्ष्णेय ,डिब्बा वाले ,कल्पना वार्ष्णेय , वार्ड पार्षद अलका गुप्ता, योगश वार्ष्णेय बन्टी, दुर्गेश वार्ष्णेय ,ख्यालीराम वार्ष्णेय, दीपू वार्ष्णेय, बृजेश कंटक, पारस गुप्ता आदि ने ठाकुर जी का दुग्ध अभिषेक किया रात्रि में छप्पन भोग एवं फूल बंगला के मध्य जब ठाकुर जी ने सब भक्तों को दर्शन दिए तो भक्त झूम उठे इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर को सतरंगी लाइटों से सजाया गया था । साथ में पुष्प सज्जा भी फूल बंगला में अलग ही मनोहारी प्रतीत हो रही थी
रात्रि 8:00 बजे ठाकुर जी की महाआरती 2100 थालों से की गई जब 2100 थाली एक साथ ऊपर से नीचे तक लहरा रही थी तो ऐसा लग रहा था मानो समुद्र की लहरें हिलोरे ले रही हों । इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया
महिला कार्यक्रम और संगीतमयी सुन्दर कांड 19 अप्रैल को
श्री वार्ष्णेय मन्दिर के प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक के अनुसार 18 अप्रैल को मतदान होने के कारण पाटोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में कोई कार्यक्रम नहीं है श्री वार्ष्णेय मन्दिर परिवार ने लोगों से अधिकसे अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है
भुवनेश आधुनिक ने आगे बताया कि 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे महिला कार्यक्रम और सांय 5 बजे संगीतमयी सुन्दरकाण्ड का आयोजन रहेगा