Site icon Pratap Today News

भगवान श्री महावीर जयंती पर जैसवाल जैन सभा ने दीनदयाल अस्पताल में मरीजों को फल बाटे

अलीगढ़ महानगर में जैसवाल जैन सभा द्वारा भगवान श्री महावीर जी के जनमोतसव के सु-अवसर पर पं दीनदयाल अस्पताल रामघाट रोड पर मरीजों को फल वितरण किए गए तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है हम सभी को भगवान श्री महावीर जी के बताए रास्ते पर चल कर विश्व भर में शांति का प्रचार करना चाहिए और उनकी दी हुई शिक्षा को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए और अपने बच्चों को उनके किए हुए कार्यों के बारे में बताना चाहिए जिससे समाज में फैली बुराई का अंत हो सके और सच्चाई की विजय हो सके ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र जैन ,मंत्री श्री संजय जैन ,कोषाध्यक्ष श्री आशीष जैन , भूपेनद्र जैन , प्रदीप जैन , आलोक जैन , संजय कुमार जैन , अनूप जैन , रश्मि जैन , पूजा जैन , शिखा जैन, सुधीर कुमार जैन, हरेश कुमार जैन , ज्योति जैन ,सी. एम .एस .श्री भती डा याचना शर्मा जी , आयुष जैन , खुशबू जैन , तेजसवी जैन ,सिद्धार्थ जैन , पलक जैन ,एकाग्र जैन आदि उपस्थित रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version