Site icon Pratap Today News

प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव को अलीगढ़ प्रत्याशी दीपक चौधरी ने चांदी का मुकुट पहना कर किया स्वागत

अलीगढ़ महानगर में एक तरफ कुछ प्रत्यासियों को प्रशासन द्वारा बाइक रैली की परमीशन तक नहीं मिल पारही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ प्रत्यासी आचार सहिंता का सरेआम उल्लंघन करते हुए भीड़ जुटाने को अजब नुस्खे खोज रहे है और

आचार सहिंता की दहलीज पर बाल बालाओं से ठुमके लगवाकर कानून का चीरहरण कर रहे है ताजा मामला अलीगढ़ लोकसभा से प्रगतिशील प्रत्यासी दीपक चौधरी का है जहां उनके द्वारा अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अतरौली में स्थित आलमपुर चौराहे पर प्रगतिशील पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव की सभा मे भीड़ जुटाने के लिए बाल बालाओं से गाने के साथ साथ ठुमके भी लगवाए जिससे किसी भी तरह भीड़ को रोका जासके तो वहीं इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है क्या आचार सहिंता का उल्लंघन करने वाले प्रत्यासीयों पर कोई कार्यवाही हो पाएगी नहीं यह देखना अभी बाकी है

संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version