Site icon Pratap Today News

बच्चों को मिली कुर्सी तो खिली मुस्कान स्कूल में इनरव्हील क्लब झलक ने दीं कुर्सियां

अलीगढ़ अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब की स्थानीय इकाई इनरव्हील क्लब झलक ने अथर्व इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए कुर्सियों का सहयोग प्रदान किया,वहीं मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया आईडब्ल्यूसी झलक की अध्यक्ष काजल धीरज ने बताया कि नवसंवत्सर व नवरात्रों के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा एटा क्वार्सी बाईपास रोड स्थित अथर्व इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को कुर्सियां प्रदान की गईं वहीं, 92.7 बिग एफ़एम की आरजे कल्पना सिंह ने स्कूल

प्रबंधन व क्षेत्र में 18 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की स्कूल में मिली नई कुर्सियां पाकर मासूमों के चेहरों पर मुस्कान खिल आयी कोरियोग्राफर कनिष्का ने स्कूली बच्चों को डांस के स्टेप भी सिखाये।इस दौरान क्लब की पदाधिकारी चारु चौहान,श्रुति गुप्ता,कोकिला,प्रगति चौहान,मिंटू आदि सहित स्कूल के पंकज सिंह, प्रीति,अनुज प्रताप सिंह,डॉ पूरनमल मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version