अलीगढ़ महानगर के श्री वार्ष्णेय मंदिर में हुई एक प्रेस वार्ता का आयोजन जिसमे वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19वां पाटोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा जो कि 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से कलश यात्रा निकाली जाएगी ,और संध्या को महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा और 22 तारीख को मशहूर भजन गायक मनोज शर्मा राशिक पागल की भजन संध्या नाइट का आयोजन किया जाएगा, एवं बच्चो के लिए बाल कार्यक्रम, महिला कार्यक्रम,दुग्ध अभिषेक, फूल बांग्ला व छप्पन भोग सज्जा कर 1100 दीपको की महाआरती आदि सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायगे श्री वार्ष्णेय मंदिर के पटोत्सव को भव्य बनाने के लिए मंदिर
व्यवस्थापक श्री राधेश्याम जी, विष्णु शेखर गुप्ता,दिनेश कुमार,संजीव वैभव गुलाब विरजेश कटंक, अल्का गुप्ता,योगेश गुप्त,गिरीश गुप्ता,आकाश,अमित शराफ आदि को जिम्मेदारी सौपी गयी है। यह सारी जानकारी एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गयी
नगर संवाददाता
शशि गुप्ता