Site icon Pratap Today News

कल जन संकल्प रैली में मोदी ने किया वार आज गठबंधन पार्टी की बसपा सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ आकर मोदी पर किया पलटवार

अलीगढ़ महानगर में कल हुई प्रधानमंत्री की जन संकल्प रैली पर उल्टा प्रहार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयानबाजी का आरोप लगाया कहा,गठबंधन की ताकत लगातार बढ़ रही है जिससे विरोधियों में बेचैनी है, सभा में भीड़ और लोगों के जबरदस्त जोश को देख कर ऐसा लग

रहा है कि इस बार नमो-नमो वाले व फर्जी बजरंगवली बाले जल रहे हैं, अब हम जैसे असली बजरंगवली वालों का नंबर हैं, उन्होंने मोदी की सभा पर हमला किया, कहा कि मोदी ने कल जनसभा में पिछले पांच बर्षों की रिपोर्ट देने के बजाय मोदी एेसा न कर गठबंधन के बारे में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहें थे,भाजपा व आरएसएस जहर घोल रहे हैं, केंद्र सरकार ने पूरे देश मे नोटबंदी और

जीएसटी बिना तैयारियों के शुरू किया इससे छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों को दिक्कतें हुई, कालाबाजारी और घोटाले रोकने की बात करने वाली इस सरकार में घोटाले बढ़े हैं, भाजपा का रोजगार नॉकरी व 15 लाख देने का वादा भी अधूरा है, अब चुनावों में कांग्रेस झूठे वादे कर रही है कांग्रेस केंद्र के साथ कई राज्यों से बाहर हो चुकी है, 6 हजार देने से कोई फायदा नहीं होगा हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है अगर बसपा आती है तो 6 हजार देने की वजह हम रोजगार और नॉकरी देंगे, हर हाथ को कम देना हमारा लक्ष्य होगा, गटबंधन के लोगों को से अपील है कि जाति विरादरी देख कर वोट ने करें, देश से मोदीं को फिर यूपी से योगी को बाहर करने हैं, ऐसा हुआ तो तानाशाही से मुक्ति मिलेगी ऐसे में मेरी अपील है कि गठबंधन को ही वोट देना होगा, मोदी पहले खुद को देखें अखिलेश को नहीं, उससे साफ जाहिर है कि अब भाजपा के बुरे दिन आ रहे हैं, इन चुनावों में अब जरूरी बात यह है कि अब आप लोंगो को आजादी के बाद से अब तक केंद्र ने कांग्रेस और भजापा ही रही है

अन्य राज्यों में भी इहोने ही कब्जा जमाया है अब लोक सभा मे भी भाजापा की आरएसएस और गलती नीति से बाहर जाएंगे, इस बार इनकी चौकीदारी भी इन्हें नहीं बचा पाएगी अगर इन चुनावो में सभी चौकीदार मिल जाएं तो भी सत्ता में नही आ सकेंगे, पिछले चुनावों में रोजगार देने व गरीब हटाने का वादा भी पूरा नहीं किया, अब ध्यान बांटने के लिए अब मोदी ने पिछले बार की तरह ही झूठे वादों से गुमराह कर रहे हैं, हवा हवाई घोषणा कर अब इनकी सरकार और मोदी ईमानदार और गंभीर होते तो यह चुनाव से पहले यह घोषणा नहीं करता,भाजपा पहले पूंजी पतियों औऱ धन्ना सेठों को बनाने में लगी रही,भाजापा की सरकार ने जानवर और पशुओं को छोड़कर किसानों को परेशान किया है, गन्ना किसान

दलित अल्पषंकयक का भाजपा ने भला नहीं किया अभी आरक्षण का कोटा भी अधूरा है, पहले मोदी फिर योगी को सत्ता से बाहर करना है, भाजपा को केंद्र के साथ यूपी में भी रोकना है, अगर गठबंधन सत्ता में आया तो एएमयू का जो बर्षो से दर्जा है वही रहेगा इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, अपने पूर्वजों के सपने भी इसी से साकार होंगे उन्होंने अलीगढ़ से अजित और हाथरस से रामजी लाल सुमन को वोट देने की अपील की, मोदी की घोषणाएं हवा हवाई बताया

  संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version