Site icon Pratap Today News

सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खैर रोड जलालपुर में एक मलिन वस्ती में जाकर एक ठंडे व मीठे पानी के कैम्प का आयोजन किया गया

अलीगढ़ महानगर में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती व राम नवमी के सुभ अवसर पर व गर्मी के माहौल को देखते हुए सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खैर रोड जलालपुर में एक मलिन वस्ती में जाकर एक ठंडे व मीठे पानी के कैम्प का आयोजन किया गया वहीं संगठन के राष्ट्रीय सचिव विनीत यादव ने बताया कि इस तरह के आयोजन के लिए में अपने सभी पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देता हूँ ।और वैसे तो संगठन के पदाधिकारी इस तरह के आयोजन आये दिन करते रहते हैं इसी के साथ उन्होंने सभी राजतीतिक लोगों से संबिधान में छेड़छाड़ न करने की भी अपील की हमारे देश के सभी महापुरुषों को देश के युवा हमेशा नमन करते रहें व अपने देश की संस्कृति को हमेशा याद रखे वहीं पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीश शर जी सभी

पदाधिकारियों के इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और सभी का धन्यवाद व्यक्त किया इसी के साथ भारत रत्न बाबा साहव डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण भी किया के इस कार्यक्रम में रजत जी ,भुवनेश जी, राकेश जी,भानू कंटेम्प्री, शिवम यादव,देवेश राज,का विशेष सहयोग रहा ।विनीत यादव ,रहीश शर ,कैप्टन नीरज जी ,रत्नेश कश्यप,इरशाद भाई, साजिद भाई व अन्य लोग मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version