Site icon Pratap Today News

मतदाता जागरूकता के लिए फतह सिंह महाविद्यालय में किया गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

अलीगढ़ (खैर) लोकतंत्र के इस महापर्व में किसको सत्ता मिलेगी ये फैसला तो जनता ही करती है।इस लिए हर एक बोट कीमती है।एक बोट में इतनी शक्ति है कि वो सत्ता के पासे को कब पलट दे पता भी नही चलता। यही समझाने के लिये व लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए दै फतह सिंह महाविद्याल बांकनेर की ओर से हर बोट कुछ कहता है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कालेज के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया वही पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न मुद्दों पर  बोटिंग भी की जिसमे  नारी सशक्तिकरण से लेकर शिक्षा के मुद्दों पर एक मत दिखे छात्र छात्राओं ने नारी सुरक्षा पर भी बल दिया। वही 18 को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज की छात्र छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया डीएलएड की छात्र व छात्राओं के द्वारा बनाई गई रंगोली बोट की अहमयित को दर्शाती नजर आई रंगोली प्रतियोगिता में रचना सिंह,रवेंद्र सिंह,हरेंद्र सिंह,बुलबुल,रेशमा,हेमंत सिंह चौहान,मनीष राघव,सपना शर्मा,जेवा चौहान अनिता शर्मा कियूरी सिंह,प्रियंका,अमृता सिंह,मुनेंद्र सिंह,उमेश यादव,व ओमेंद्र सिंह आदि ने भाग लिया

वही कॉलेज के प्रबंधक सोनप्रताप सिंह ने कहा कि देश को सशक्त बनाने व भारत को उचाईयो पर पहुचाने के लिए हर व्यक्ति को बोट की कीमत समझनी पड़ेंगी तभी जाकर हम सबका अपने देश के प्रति कर्तव्य पूरा हो सकेगा

सह संपादक
कैलाश गोयल

Exit mobile version