Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के समाज सेवी मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू की भतीजी ने लगातार पहली कक्षा से पांचवी तक फर्स्ट पोज़िशन में आकर कर अब्दुल्लाह गर्ल्स स्कूल में इतिहास दर्ज किया

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अब्दुल्लाह गर्ल्स स्कूल की छात्रा नाम आलिया शादाब पुत्री मोहम्मद शादाब ये पहली कक्षा से लगातार 5 वी कक्षा तक फर्स्ट पोज़िशन से पास होते हुए आरही है जो काबिले तारीफ़ है जो आलिया के बहुत ही कड़ी मेहनत का नतीजा है स्कूल की प्रिंसिपल आमना मालिक ने आलिया को सम्मानित किया और कहा इसी तरह आगे बढ़ती रहो आलिया शादाब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मशहूर समाज सेवी मोहम्मद यूसुफ़ खान की भतीजी है

संवाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version