Site icon Pratap Today News

रिक्शा चालकों को बांटे वाटर कूलर गर्मी में ऐसा उपहार पाकर खिले गरीबों के चेहरे

अलीगढ़ धीरज ग्रुप के संस्थापक व इंडियन एयर लाइन्स में ऑडिटर रहे समाजसेवी ध्रुव कुमार ‘रॉय साहब’ की 19 वीं पुण्य तिथि व “श्री अक्रूर जयंती 11 अप्रैल ” के अवसर पर गरीब रिक्शा चालकों को मिल्टन के हैण्डी वाटर कूलर कैंपर समाज सेविका माधुरी देवी द्वारा बांटे गए। उक्त जानकारी देते हुए मानव उपकार संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते सड़कों पर इस गर्मी में पसीने में भीगकर व सूखे गले के बावजूद ,राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचाने बाले पेडल रिक्शा चालकों की मदद व राहत पहुंचाने के लिए,श्री अक्रूर जयंती पर गांधीपार्क चौराहे के नजदीक स्थित होटल धीरज पैलेस पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें इनरव्हील क्लब झलक के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।जबकि प्रमुख रूप से प्रमोद गुप्ता, नीरज गुप्ता, डॉ देवेंद्र कुमार,काजल धीरज,नीलम वार्ष्णेय, गीता गुप्ता, हिमाद्री धीरज,हर्षिता गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा,प्रगति चौहान आदि मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version