Site icon Pratap Today News

भगवती देवी इंटर कालेज में मनाया गया शौर्य दिवश


खैर कस्बा के गाँव मानपुर स्थित भगवती देवी इंटर कालेज में शौर्य दिवश मनाया गया जहाँ देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट का मोनधारन कर जवान शहीदो को याद कर उनकी शौर्य गाथा को सुनाया गया भगवती देवी इंटर कालेज के छात्र रहे सीआरपीएफ के शहीद जवान सत्यप्रकाश निवासी कल्याणपुर खैर को कॉलेज में में शौर्य दिवश पर श्रधांजल दी गई कार्यक्रम में पहुँचे नोयडा से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर नेम सिंह व स्कूल के प्रधानाचार्य ने शहीद सत्यप्रकाश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी साथ ही नेमसिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को शहीद सत्यप्रकाश की शौर्यगाथा को सुनाई शहीद सत्यप्रकाश की शौर्यगाथा को सुन उपस्थित छात्र छात्राओ व उपस्थित लोगों की आँखे नम हो गई 5 अप्रैल 2012 को कोबरा बटालियन 203 झारखंड में तैनात जगुआर ऑपरेशन में माओवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।जिन्हें देश के प्रधानमंत्री ने मरणोपरांत पुलिश वीरता सेवा पदक से नमाज था वही कार्यक्रम में शामिल हुए सीआपीएफ के इंस्पेक्टर नेमसिंह ने स्कूल के प्रधानाचार्य हरस्वरूप को शहीदों की शौर्य गाथा की 8 पुस्तेक स्कूल की लाइब्रेरी के लिए भेंट की जिनको पढ़ कर स्कूल के छात्र छात्राओं में देश भक्ति पैदा हो सके इन पुस्तकों में हाट स्प्रिंग्स,किशनजी,बहादुर वीरेश,धीर धर्मेंद्र,संसद के प्रहरी,दलेर दिवायांश आदि पुस्तके शामिल थी इस मौके पर शहीद के भाई रामवीर सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य हरस्वरूप शर्मा,विजेंद्र सिंह फौजदार,किशनपाल सिंह,हरीश शर्मा,योगराज सिंह,रोहित कुमार, निहाल सिंह सुखदेव सूबेदार आदि लोग मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version