गौंडा (अलीगढ़) कस्बा स्थित संस्कार विद्या मंदिर के एक सत्र के पूरा होने पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें तारापुर निवासी होशियार सिंह की बेटी कक्षा 3 की छात्रा सौम्या चौधरी ने स्कूल टॉप कर प्रशंसा बटोरी स्कूल प्रबन्धक ऋषि सारस्वत ने परीक्षा परिणाम की लिस्ट जारी की जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा के वरिष्ठ अधिकारी जे.पी.तोमर व रिटायर्ड प्रवक्ता भागीरथ शर्मा ने कु.लक्ष्मी,ध्रुव,रेहान,यश,दीक्षा,यशिका,सुहैल,प्रतीक,ध्रुव,आलिया,भूमिका,जुनैद व देवेश को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान