खैर – माता जिनका नाम पुकारे बडे किस्मत बाले होते है चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है माॅ ने दरबार लगाया है चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जय माता दी नगर के सोमना रोड स्थित प्राचिन माॅ दुर्गा पथवारी मन्दिर पर तीसरे दिन माॅ दुर्गो के दर्शनो के लिये भक्तो का जन सैलाब उमड पडा तीसरे दिन माॅ चंद्रघंटा के दर्शन हुये। शाम की माह आरती का आयोजन हुया जिसमे भक्तो के द्वारा जय माता की -जय माता की जय कारो के साथ पथवारी मन्दिर पर भक्ती का रस गुज उठा भक्तो के द्वारा पथवारी मन्दिर पर सुबह से ही जल चढा कर माॅ दुर्गो की पूजा की और माता का आर्शीवाद लिया माॅ पथवारी मन्दिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा माॅ की विशाल आरती की गयी नवरात्रो मे माॅ दुर्गो की पूजा कर भक्त आर्शीवाद ले रहे है वही दर्जनो भक्त प्रति दिन सुबह अपने घरो से लेकर माॅ दुर्गो पथवारी मन्दिर तक दंडोति दे रहे देकर माॅ के दरबार तक पहुॅच रहे है माॅ दुर्गो पथवारी मन्दिर पर इस बाद शिव परिवार के मन्दिर को नये रुप मे बनाया गया है जो की देखने लायक है जिसमे भक्त पहुॅच कर भगवान शिव के परिवार के दर्शन कर रहे है इस मौके पर कान्ती उपाध्याय,दीपक शर्मा,रुपा शर्मा,अभिषेक गंगल उर्फ धन्धू, कालू उपाध्याय,माधाव योगेश पण्डित,उमेश कुमार शर्मा,सहित अन्य भक्त मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान