Site icon Pratap Today News

आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद गौमत स्थित अपनी ननिहाल आये रिषभ गर्ग का परिजनों व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया है


मूल रूप से प्रयागराज निवासी रिषभ गर्ग पुत्र गोपाल स्वरूप गर्ग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा में 200 बीं रैक हासिल की है। बीते दिनों अपनी ननिहाल खैर के गांव गौमत आये रिषभ गर्ग का ननिहालीजनों ने स्वागत किया साथ ही समाज के लोगों ने भी इसे योग्यता की जीत बताया है उनके आईएएस बनने पर अरूण मित्तल,रवेन्द्रस्वरूप मित्तल,ओपी मित्तल,राजकुमार गोयल, अनूप गोयल,सोनू गोविल, राजेश गंगल,सौरभ मित्तल, डा0 मुकेश गुप्ता,अविनाश मित्तल ने बधाई दी है। गौमत निवासी अरूण मित्तल की बडी बहिन सीमा गर्ग के पुत्र रिषभ गर्ग ने एएमयू अलीगढ से बीेटैक कर गाजियाबाद में इंजीनियर के पद पर तैनात थे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version