Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ के निवासी सचिन कुमार ने देश की सबसे बडी परीक्षा आई0ए0एस0 -2018 में 669वी रेंक हासिल कर अलीगढ शहर और अपने मां बाप का नाम रोशन किया

अलीगढ- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की सबसे बडी परीक्षा आई0ए0एस0 -2018 में अलीगढ निवासी सचिन कुमार ने 669वी रेंक हासिल कर अलीगढ शहर, अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। सचिन कुमार वर्तमान में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर मथुरा में कार्यरत हैं। सचिन कुमार ने 12वीं तक शिक्षा जनता इंटर कॉलेज छेरत से, बी0ए0 धर्म समाज डिग्री कॉलेज एवं एम0ए0 श्री वार्श्नेय डिग्री कॉलेज अलीगढ से की है। वर्ष 2009 मे लोअर पी0सी0एस0 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही साथ यू0जी0सी0 से नेट (इतिहास) की परीक्षा पास की गई। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सी0पी0एफ0 परीक्षा-2012 में BSF में असिस्टेन्ट कमान्डेंट के पद पर चयन हुआ था। पी0सी0एस0-2012 में उनका चयन वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ है। सचिन कुमार ने बताया कि मेरी इस सफ्लता का श्रेय बाबा सहाब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिये गये संवेधानिक अधिकारो, मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, पिता समान बड़े भाई राजेन्द्र कुमार के प्रोत्साहन एवं सहयोग, पत्नी के विश्वास एवं परिवार के सहयोग, मेरे गुरु श्री मनोज चौहान जी के मार्गदर्शन, मेरे सीनियर श्री रिन्कू सिंह राही एवं मेरे प्रिय मित्र मनोज कुमार के सहयोग के कारण ही प्राप्त हुई है। मेरे परिवार ने हमेशा से ही प्रोत्साहित किया है। सचिन कुमार के पिता पुलिस विभाग मे आरक्षि के पद पर अलीगढ मे ही तैनात थे। वर्ष 2001में शहीद हो थे। उनकी जगह उनके बदे भाई पुलिस विभाग मे सहायक पुलिस उपनिराक्षक के पद पर वर्तमान मे पुलिस कार्यालय एटा में नियुक्त हैं। वर्ष 2004 से 2011 तक जनपद अलीगढ मे एवं 2012 से 2018तक 45वी वाहिनी पी0ए0सी0 अलीगढ मे नियुक्त रहे है। सचिन कुमार ने बताया कि बड़े भाई ने हर कदम मेरा साथ दिया है। खुशी के इस अवसर पर परिवार के सभी लोगों ने सचिन कुमार को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती सूरजमुखी, राजेन्द्र कुमार, हेमलता, प्रीती प्रकाश, प्रवीण कुमार गौतम, सुमन, नरेंद्र पाल सिंह, नरेश कुमार गौतम, गीता, ओम्वीर सिंह सुमन, रितु रानी, प्रभात कुमार, खुशी सिंह, ऋचा सिंह,नैतिक, जुपिटर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे

संवाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version