Site icon Pratap Today News

पथवारी मन्दिर पर रामायण गुप के द्वारा कि गयी महा आरती

खैर – नगर के सोमना रोड स्थित प्रचिन माॅ दुर्गा पथवारी मन्दिर पर नव दुर्गो मे भक्तो के द्वारा माॅ दुर्गो के दर्शन किये जा रहे है प्रथम नौ दुर्गाे पर्व पर शाम की माह आरती रामायण गुप के द्वारा कि गयी जिसमे शाय 7 बजे आरती का आयोजन हुया। रामायण गुप के द्वारा माह आरती कर माॅ शेरोवाली का आर्शीवाद लिया माॅ के दर्शन के लिये नगर के सैकडो भक्त पहुॅच रहे है पथवारी मन्दिर पर मेले का आयोजन भी किया गया है इस मौके पर कान्ती उपाध्याय,कालू उपाध्याय,अतुल उपाध्याय,विनोद बिहारी रावत,हरवंश शर्मा,महदेव मित्तल,दीपक शर्मा,महवीर,रुप किशोर गौतम,बंसत लाल,एस,डी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version