Site icon Pratap Today News

संस्कार भारती जिला अलीगढ़ ने भगवान सूर्य को जल अर्पण कर किया हिंदू नव वर्ष का स्वागत

अलीगढ़ महानगर में आज प्रातः स्थानीय नक़वी पार्क (जवाहर पार्क राधा बन) में संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने नववर्ष नव संवत 2076 का स्वागत भगवान सूर्य को प्रथम किरण के साथ जल अर्पण कर किया सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने आपस में नववर्ष की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों में संस्कार भारती ब्रज प्रांत के पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री राजा राम मित्र, प्रांतीय संरक्षक सतवीर शर्मा जी ,डॉ राजेश अग्रवाल, दिनेश मित्तल प्रदीप बाल जीवन,प्रवीण अग्रवाल ,बांके बिहारी बंसल , प्रमोद गुप्ता ,प्रांतीय अध्यक्ष अनिल नवरंग , प्रांतीय प्रचार प्रमुखअनिल राज गुप्ता, जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,रश्मि तिवारी ,मुख्य अतिथि विनोद कुमार अग्रवाल मसाले वालों का स्वागत प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय गोयल सी ए ने पटका पहनाकर किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भगवान सूर्य को जलाभिषेक करने के लिए लोग पहुंचे कतारबद्ध होकर सभी ने भगवान सूर्य का जलाभिषेक कर आपस में नव संवत नव वर्ष की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी मंच संचालन जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने मंत्रोच्चार के मध्य भगवन सूर्य का आह्वान कर सूर्य नमस्कार मन्त्रों के मध्य जलार्पण कार्यक्रम विधि विधान से कराया अंशु मयंक गुप्ता ने चंदन तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version