Site icon Pratap Today News

7 अप्रैल को निकाली जायेगी भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा

अलीगढ़ 7 अप्रैल को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बडी धूमधाम के साथ निकाली
जायेगी शोभायात्रा का शुभारम्भ मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह द्वारा किया जायेगा इस बात की
जानकारी इस्काॅन संस्था के गुरू क्रिरतू दास महाराज ने दी रामघाट रोड हरदुआगंज स्थित
नव निमार्णाधीन गीता ज्ञान मंदिर इस्काॅन पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में क्रिरतू दास महाराज
ने बताया कि सनातन धर्म के मुख्य विश्व प्रचारक इस्काॅन के द्वारा शहर अलीगढ़ में गीता ज्ञान

 

 

मंदिर का निमार्ण, रामघाट रोड हरदुआगंज में किया जा रहा है उन्होने बताया कि इस्काॅन संस्था की ओर से 7वीं भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा इस बार भी रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर काॅलेज अपरान्ह 3 बजे दीव्य कीर्तन के साथ प्रारम्भ होगी शोभायात्रा से पूर्व आरती नाम र्कीतन और 108 भोग लगाया जायेगा इसके तद्ोपरांन्त शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जो रामघाट रोड से किशनपुर, क्वार्सी से होती हुई बृज वाटिका निकट ग्रेट वैल्यू पर जाकर समाप्त होगी वार्ता के दौरान इस्काॅन मंदिर के मुख्य प्रबंधक रसराज दास, वीरेन्द्र सिंह चैहान,हरिराम दास व केसरिया हिन्दुस्तथान संघ के प्रदेश सचिव अंशुल राठौर और विवेक जैन आदि मौजूद थे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version