Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ को सूबे में सबसे अधिक मतदान का जिला बनायेंगे – आदित्य पंडित

अलीगढ़ महानगर  में हिंदू छात्र वाहिनी ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए सेंटर प्वाइंट पर भिक्षा में मतदान मांगने का अभियान चलाया बैनर व पट्टियों पर मतदान को लेकर तमाम नारे लिखे हुए थे हिंदू छात्र वाहिनी के संस्थापक अध्यक्ष आदित्य पंडित ने कहा के लोकतंत्र का महापर्व आने वाला है और हिंदू छात्र वाहिनी चाहती है इस महापर्व में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी दर्ज करें क्योंकि एक यही समय होता है हमें अपने देश के लिए सही नेतृत्व चुनने का जो हमारी शिक्षा से जुड़ी समस्याएं हो या फिर हमारी सुरक्षा व देश की सुरक्षा से संबंधित कोई बात हो उन सब के समाधान के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को जागरूकता के साथ अपना नेतृत्व चुनना चाहिए मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है मतदाता को स्वयं की ताकत पहचान चाहिए हम चाहते हैं मतदान में अबकी बार अलीगढ़ को सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त हो हमारा नए मतदाताओं से विशेष निवेदन है वह अपनी ऊर्जा के साथ स्वयं मतदान करें व अधिक से अधिक बुज़ुर्गों व अशिक्षित लोगो को भी प्रेरित कर मतदान कराने का काम करें हिंदू छात्र वाहिनी इस कार्यक्रम के माध्यम से अलीगढ़ जनपद के कस्बों व गांव-गांव  जाकर लोगों से भिक्षा में परिवार सहित मतदान कराने की शपथ लेगी जिला अध्यक्ष केशव ठाकुर ने कहा कि हम सब को अलख जगाना है और मतदान को अधिक से अधिक कराना है मतदाता अगर जागरूक रहेगा तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है देश समृद्ध होगा इस अवसर पर महानगर संयोजक सौरव पवार रोहित सूर्यवंशी सचिन पंडित लोकेश नागर जतिन कुमार सौरभ राणा  ठाकुर गोलू भारद्वाज साहिल भारद्वाज मयंक ठाकुर रणवीर कुमार सुमित सिंह विवेक भारती  सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

    संवाददाता
शब्बन सलमानी

Exit mobile version