Site icon Pratap Today News

लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को डी.एम खैर मे करेगे भ्रमण,अधिकारियों के साथ होगी समीक्षा बैठक

खैर – लोकसभा चुनाव को शांति पुर्ण तरीके से कराने के लिये जिला प्रशासन कोई कसर नही छोडना चाहता है बुधवार को जिले के जिलाअधिकारी चन्द भूषण सिह खैर बिधानसभा का भ्रमण करेगे तथा चुनाव के विषय पर तहसील सभागार के मिटिंग हाॅल मे अधिकारीओं के साथ बैठक करेगे बैठक मे चुनाव के दौरान शस्त्र जमा,शराव चैकिंग,एस.एफ.टी,वी.एस.टी तथा एस.एस.टी व धारा144 का उल्लंधन तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध मे की क्या क्या कार्यवाही की गयी है चुनाव को लेकर डी.एम खैर क्षेत्र के भ्रमण के साथ अधिकारीओं के साथ बैठक करेगे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version