Site icon Pratap Today News

डीपी वर्ड स्कूल में नए सत्र कर प्रारम्भ में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

अलीगढ़ (खैर) कस्बा के गौमत चौराहे स्थित डीपी वर्ड स्कूल में शैक्षिक सत्र प्रारम्भ होने लर विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया वही विधार्थियों को परीक्षाफल व प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राजेश गोयल,अजय अग्रवाल,प्रशांत रोहतगी, ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरुस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष चौधरी, प्रीति मानसी,हिबा, मुनव्वर,उपासना सिंह,विशन गौतम,फैजी जावेद,प्रियंका,सुशील,अमित,कंचन गौरी,भावना,गुलनाज,तैयबा,निशा आदि मौजूद रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

 

Exit mobile version