Site icon Pratap Today News

ढावा संचालक की हत्या के दुसरे आरोपी को भेजा जेल

खैर – ढावे पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे परिवाईजनो ने दो लोगो को नामदर्ज करते हुए मुक़दम्मा दर्ज कराया गया था उक्त युवक की रात्रि के दौरान गोली मार कर हत्या करने की घटना को अजाम दिया था कोतवाली क्षेत्र के अर्राना गांव निवासी हरीशंकर उर्फ खो खो बिती 13 मार्च की रात्रि को अपने अर्राना काटे स्थित ढावे के अन्दर कमरे मे सो रहा था। मध्य रात्रि को दो नामदर्ज युवको ने हरीशंकर को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया हरीशंकर की गोली से मौत के बाद हुयी घटना के बाद म्रतक हरीशंकर के चाचा भुपेन्द्र ने अर्राना गांव के दो युवको को प्रमोद व बबलू पुत्र रामनारायण को नामदर्ज किया था। जिसमे पुलिस के द्वारा बबलू को पूर्व मे नगर के सोमना रोड के तिराहे से पकड हत्या के आरोप मे जेल भेज दिया है। वही हत्या के दुसरे नामदर्ज प्रमोद पुत्र रामनाराण को अर्राना गांव से पकड कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version