Site icon Pratap Today News

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कांग्रेस में शामिल होकर की पहली प्रेस वार्ता कहां बीएसपी लेती है पैसा और उनके कोऑर्डिनेटर करते हैं उगाही

अलीगढ़ महानगर में आज पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की लोकसभा चुनाव केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में चुनाव तीसरे मोर्चे व अन्य पार्टियों के बीच का चुनाव नहीं है देश के हालात को देखते हुए जिस तरह से भाजपा ने लोगों के रोजगार छीने हैं जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स लगाया है नोट बंदी से 150 से अधिक लोगों की जानें गई एवं नोटबंदी से क्या फायदे हुए हैं वह भी जनता को याद है कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं और किसान उत्तर प्रदेश में आज भी आत्महत्या करने पर मजबूर हैं क्योंकि भाजपा ने केवल दिखावा दिखाकर ही लोगों के वोट के लिए थे जिसके कारण वश किसान तबाह हो चुके हैं जिसमें आपने कुछ माह पहले ही देखा होगा किसानों ने आंदोलन चलाया था आलू,टमाटर, दूध सभी को सड़कों पर फेंक कर सरकार के विरोध मैं सड़कों पर उतरे थे हाल ही में देशभर के किसानों ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर धरना एवं प्रदर्शन किया था आज इस भाजपा

सरकार को खत्म करने का वक्त आ चुका है हमें देश की सबसे मजबूत एवं पुरानी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का काम जन जन तक जाकर करना है हाल ही में राहुल गांधी जी ने गरीब लोगों के लिए 72000 रुपए प्रति वर्ष देने का आह्वान किया है जिसके कारण मोदी जी के पसीने छूटे हुए हैं और सभी विरोधी दल परेशान हैं एक और महत्वपूर्ण भी स्कीम युवाओं के लिए श्री राहुल गांधी जी ने की है के मध्यम उद्योगों पर 3 साल तक कोई किसी तरह का टेक्स नहीं वसूला जाएगा राहुल गांधी जी परस्पर जनता की परेशानियों को गहराइयों से देख रहे हैं एवं उसके निवारण निकाल रहे हैं वह मोदी जी की तरह विदेश यात्रा ना करके आसमानी बातें ना करके केवल जनता के सुख में जो परेशानियां आ रही है उसका निवारण निकालने में लगे हैं,फिर हमारा भी कर्तव्य बनता है कि ऐसे लीडर राहुल गांधी जी को कामयाबी की तरफ पहुंचाने का काम करें और अलीगढ़ के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने किसानों के हर आंदोलन की लड़ाई भाजपा सरकार से लड़ी है जिलेभर के किसानों की लड़ाई हो या एएमयू के सुलेमान हॉल का प्रकरण हो या बाबा सैयद हो या हरदुआगंज एनकाउंटर की की घटना हो यह रेलवे रोड की घटना हो या फिर सड़क निर्माण का मुद्दा हो या अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी बनाने का मुद्दा हो सभी में जमीनी स्तर पर लगातार काम करने वाले प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह को सभी धर्म के लोग दोबारा से सांसद बना कर राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें बीएसपी पार्टी से निकालने पर कहां की वहां की मुखिया और कोऑर्डिनेटर केवल मुर्गी ढूंढते हैं जो मोटा पैसा देता रहें, मेरे पीस पैसा नहीं था इसलिए मुझे पार्टी से निकाल दिया गया और पैसे के ही बल पर एक अनजान बाहरी आदमी जो अलीगढ़ की एक गली के किसी भी व्यक्तियों को नहीं जानता वह जिले का सांसद का चुनाव लड़ रहा है उससे भी बीएसपी पार्टी की छवि साफ नजर आती है वे भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का हाल कर रहे हैं, और वादे भी ऐसे किए जा रहे हैं की इंटरनेशनल स्टेडियम बनाऊंगा इन चीजों से जनता को सीखना चाहिए कि इनके इरादे क्या है यह जनता के बीच काम ना करने के वादे अभी से ही कर रहे हैं जनता को इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं बल्कि सुकून की दो रोटी चाहिए इस अवसर पर एम आई एम पार्टी के युवा महानगर अध्यक्ष सैयद नाजिम अली अपने साथियों के साथ चौधरी विजेंद्र सिंह को जिताने के लिए आज भाजी जमीर उल्लाह खान के साथ आ गए हैं और उनकी पूरी टीम कांग्रेस को जिताने का काम करेगी इस अवसर पर मौजूद मुश्ताक अहमद, नदीम वासु, फैजान अहमद खान, फरहान सलमानी , इमरान खान, इमरान घोसी, खुर्रम चौधरी , शमीम सिद्दीकी, डॉक्टर शमीम, मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद जैन आदि लोग मौजूद रहे

 

 

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version