अलीगढ़ के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ,के दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता लेने एवं पार्टी में शामिल होने पर आज उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार मालाएं पहनाकर स्वागत किया और लोकसभा चुनाव में घर घर जाकर वोट मांगने और लोगों की समस्याएं का निवारण के लिए एक प्रस्ताव रखा गया इस अवसर एडवोकेट ने कहा जब तक हम मालाएं नहीं पहनेंगे जब तक चौधरी विजेंद्र सिंह को हम लोकसभा चुनाव में जिता कर नहीं ले आएंगे जिसके लिए हम लोग गांव देहात शहर सभी जगहों पर जाकर वोट मांगेंगे, इस अवसर पर मौजूद फैजान अहमद खान, खुर्रम चौधरी,एडवोकेट अंसार अहमद शेख, सरफराज अली खान, एडवोकेट वसीम अल्वी, साजिद खान,तारीख, अरमान,मोहम्मद जैन,जहांगीर, मुस्ताक अहमद,फर्रुख लोधी आदि लोग मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान