Site icon Pratap Today News

विधिक जागरूकता शिवर लगा कर लोगो को किया जागरूक

अलीगढ़ के खैर  कस्बे में जिला विधक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ के सचिव तिरभुवन पासवान के आदेश पर तहसील खैर के गांव चौधाना में प्रथमिक स्कूल में विधिक जगरूकता शिवर का आयोजन अध्यक्ष विधिक सेवा समिति खैर श्री अमोद कंठ सिविल जज खैर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अमोद कंठ ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य गरीब असिक्छित समाज के लोगों को विधिक,सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ससक्त बनाना है शिवर में मौजूद लोगों से कहा कि जो जानकारी आपको दी जा रही है आप भी अन्य लोगो को बता कर जागरूक करें गरीब लोगों पर चल रहे मुक़दमों में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण अलीगढ़ व विधिक सेवा समिति खैर की तरफ से निःशुल्क अधिव्कता उपलब्ध कराए जाते है ताकि गरीब लोगों को भी न्याय मिल सके हर महीने लगने वाली लोक अदालत में छोटे छोटे झगड़े आपसी सुलह समझौते के आधार पर निबटाये जाते है वरिष्ट पी एल वी सुभाष चन्द्र गौड़ ने लोगो को लेबर कार्ड ,पेंशन,जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की संरचना के बारे में
लोगो को जानकारी दी प्रधान अधयापक श्री मती प्रेंरणा कौशिक ने लोगो को जागरूक करने के लिए सिविल जज खैर अमोद कंठ जी का आभार प्रकट किया इस मौके पर पी एल वी रोदास सिंह ,धर्म वीर सिंह,जितेंद्र रावत ,रेनू शर्मा तराना खान ,सुरेन्दर सिंह,सोभित, रामबीर सिंह अध्यापक शोरब शर्मा ,सुनीता शर्मा, ललिता शर्मा, राधा शर्मा व गाँव के लोग उपस्थित रहे

प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version