Site icon Pratap Today News

खैर में माॅ काली की निकाली गयी शोभा यात्रा

अलीगढ़ (खैर) नगर के निकटवर्ती गांव मुंनीलाल नगला मे होली के त्यौहार के बाद माॅ काली जी की शरुप का गांव मे भम्रण कराया गया गांव मे माॅ काली जी के शरुप का नगर भम्रण कराते हुये क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य देवी चरन शर्मा के द्वारा माॅ काली जी के चरण छु कर आर्शीवाद लिया तथा गांव मे माॅ काली जी का भ्रमण कराया गांव मे माॅ काली जी के सरुप की आरती की गयी। तथा गावं मे कई प्रमुख स्थानो पर माॅ काली ने करतब दिखाये। इस मौके पर अकिंत शर्मा, रजत शर्मा, बबलू रावत,नीरज शर्मा, धमेन्द्र शर्मा,श्योराज सिह, नेतपाल सिह,जगवीर सिह, सत्यवीर सिह,राम गोपाल, देवदत्त शर्मा,धर्मपाल सिह सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे

 

प्रधान संपादक

अजय प्रताप चौहान

Exit mobile version